प्रिय ब्लॉगर मित्रों ,
प्रणाम !
आज फेसबूक से एक कविता उठा लाया हूँ आप सब के लिए ... पढ़िएगा और अपनी राय दीजिएगा !
उस माँ के बारे मे बस एक बार सोचिए जो अपने शहीद
बेटे का सिर अपनी गोद मे रखकर रो भी नही सकती ... क्या अब भी क्रिकेट प्रेमी
लोग बाँल टु बाँल अपडेट देँगे ... क्या यह अमन की आशा अब अमन का तमाशा बन कर नहीं रह गई है ???
प्रणाम !
आज फेसबूक से एक कविता उठा लाया हूँ आप सब के लिए ... पढ़िएगा और अपनी राय दीजिएगा !
घर के द्वारे अपने सैनिक भाई का सरविहीन शव आने
पर, बहन अपनी विधवा भाभी को कुछ यूँ गा कर सुनाती है:-
दादी का दुलार भूला,
बाबुल का प्यार भूला
मोतियो की माला मेरी आज तक ना लाया है
दीपो को त्यौहार भूला,
रंगो की फुहार भूला,
राखी का त्यौहार बार-बार बिसराया है
भाभी मेरा भैया तो जनम से भुलक्कड है
आज भी उसी आदत को दोहराया है
जाते समय मैया से आशीष लेना भूल गया,
आते समय रणथल मे शीश भूल आया है
-धुवेंद्र भदौरिया
बाबुल का प्यार भूला
मोतियो की माला मेरी आज तक ना लाया है
दीपो को त्यौहार भूला,
रंगो की फुहार भूला,
राखी का त्यौहार बार-बार बिसराया है
भाभी मेरा भैया तो जनम से भुलक्कड है
आज भी उसी आदत को दोहराया है
जाते समय मैया से आशीष लेना भूल गया,
आते समय रणथल मे शीश भूल आया है
-धुवेंद्र भदौरिया
सादर आपका
शिवम मिश्रा
======================
मार्मिक कविता पढ़ाई आपने..!
जवाब देंहटाएंबहुत संवेदनशील कविता आप ले कर आये हैं ....
जवाब देंहटाएंउस माँ के बारे मे बस एक बार सोचिए जो अपने शहीद बेटे का सिर अपनी गोद मे रखकर रो भी नही सकती ...
जवाब देंहटाएंदुखद और पूरे देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात
मन भर गया ...नमन है शहीदों को एक माँ का ,एक बहन का,एक बेटी का...
जवाब देंहटाएंश्रद्धांजलि मत देना हमको भले मगर यह प्रण लेना
जवाब देंहटाएंदेश द्रोहीयों को मत चुनना उन्हें वोट तुम मत देना
जिनकी कुर्सी वीर शहीदों की लाशों पर रक्खी हो
जिनकी आँखेँ खारे पानी वाला स्वाद न चक्खी हों
उनसे कुछ आशा मत करना अपने खुदमुख्तार बनो
देश आज मजधार फँसा है तुम ही अब पतवार बनो
बलि वेदी पर हम तो अपना शीश कटा कर जाते हैं
यही भरोसा है लाखों भाई पीछे से आते हैं...
हे छुप कर धोके से हमला करने वाले दुश्मन सुन
भारत से कश्मीर छीन लेने के अब सपने मत बुन
सहते रहने की शिक्षा का जिस दिन मान नहीं होगा
सब कुछ होगा दुनिया मे पर पाकिस्तान नहीं होगा
मैंने भी पढ़ी थी से कविता...मन भरा था ही....और भर आया। फख्र से सीना तान कि तू शहीद सिपाही का बच्चा है....ये दर्द ही मेरा। आभार..
जवाब देंहटाएंउस माँ के बारे मे बस एक बार सोचिए जो अपने शहीद बेटे का सिर अपनी गोद मे रखकर रो भी नही सकती .... :(
जवाब देंहटाएंमन भर गया .... :'(
यह अमन की आशा ,अब अमन का तमाशा बन कर रह गई है !!
इस वुलेटिन की बहुत सी पोस्ट पढ़ी। सबसे अच्छी पोस्ट इंडिया बनाम भारत बनाम महाभारत लगी। इसे सभी को पढ़नी चाहिए।
जवाब देंहटाएंइस कविता को पढ़ने के बाद आँखें सजल हो उठीं.. "ऐक बार बिदाई दे माँ/घूरे आशी" के बाद शायद इतनी गहरी वेदना मुझे इस गीत में महसूस हुई!!
जवाब देंहटाएंसाथ ही ठाकुर पद्म सिंह जी की कविता भी टिप्पणी में बहुत कुछ कहती है!!
अफ़सोस! (◣_◢)
जवाब देंहटाएंआपका आभार शिवम जी!!
जवाब देंहटाएंउस माँ के बारे मे बस एक बार सोचिए जो अपने शहीद बेटे का सिर अपनी गोद मे रखकर रो भी नही सकती .... :(
जवाब देंहटाएंदर्द रोने से कम नहीं होता .......... और कुछ दर्द शब्दहीन होते हैं
जवाब देंहटाएंआप सब का बहुत बहुत आभार !
जवाब देंहटाएंमन द्रवित हो उठा यह रचना पढ़कर।
जवाब देंहटाएं