Pages

बुधवार, 10 अक्टूबर 2012

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर देश के नेताओं के लिए दुआ कीजिये - ब्लॉग बुलेटिन

प्रिय ब्लॉगर मित्रो ,
प्रणाम !

आज नेट पर खबरें पढ़ते हुये एक खबर पर निगाह गई ... पढ़ते ही खून खौल गया ... आप भी देखिये :- रेप रोकने के लिए 15 साल में ब्याह दो लड़कियां: चौटाला

नई दिल्ली। हरियाणा में लड़कियों के खिलाफ लगातार बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं के मद्देनजर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने एक नया प्रस्ताव पेश किया है। उन्होंने खाप पंचायतों के उस प्रस्ताव का समर्थन किया, जिसमें दुष्कर्म जैसी घटनाओं के निराकरण के लिए लड़कियों की शादी कम उम्र में ही कर दिए जाने की बात कही गई थी।
इंडियन नेशनल लोकदल [इनेलो] प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा, राज्य में महिलाओं के साथ बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने के लिए यदि राज्य सरकार की ओर से समय रहते कारगर कदम उठाए गए होते तो आज ये नौबत नहीं आती। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीते एक महीने में दुष्कर्म की सोलह घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कुछ दलित बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में इस तरह की बढ़ती घटनाओं के बीच खाप पंचायतों ने सुझाव देते हुए कहा था कि विवाह की तय उम्र सीमा को समाप्त कर देना चाहिए और लड़कियों की शादी 15 साल की उम्र में ही कर देनी चाहिए। खाप पंचायतों के अनुसार इससे लड़के व लड़कियों में भटकाव नहीं आएगा और दुष्कर्म की घटनाओं में कमी आएगी।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी बुधवार को कहा, मुगलों के शासन के दौरान भी बेटियों की रक्षा के लिए उनकी शादी कम उम्र में कर दी जाती थी और हमें इतिहास से सबक लेते हुए खाप पंचायतों के इस अच्छे सुझाव को मान लेना चाहिए।

==================================

अब भला यह क्या बात हुई ... इस हिसाब से तो कल यह लोग कहेंगे कि रेप रोकने का सब से अच्छा तरीका यह होगा कि लड़की को पैदा ही न होने दो !!!

मुझे तरस आता है इन लोगो की अक्ल पर ... ऊपर से टीवी पर काँग्रेस की नेता रेणुका चौधरी को बोलते सुना तो जैसे आग मे घी डाल दिया हो किसी ने ... बाबा रामदेव ने क्या कहा क्या नहीं कहा उस पर रेणुका जी अपने विचार दे रही थी ... अचानक कहती है कि "बाबा रामदेव किस बात पर इतने संवेदनशील हो रहे है ... उनकी कौन सी बेटी है ... " अब यह भला क्या बात हुई ... रेप जैसे मामले मे सिर्फ वो बात करे जिस के बेटी हो ... यह कहाँ का लॉजिक है ??? 

क्या होता जा रहा है इन लोगो को ... विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर देश के नेताओं के लिए दुआ कीजिये कि भगवान इनको सद्बुद्धि दे !

सादर आपका 


================================== 

कविता सी गुण गुण गाये ......!! 

कौन 

 

जो कुछ सासू जी ने लूटा,तो कुछ जमाई ने !

जिस को जब मिला मौका ... मारा चौका 

 

नाना का नाम धो डाला खुर्शीद दंपत्ति ने ...

सब की पसंद निरमा 

 

देश में गुम होती हिन्दी

देश न गुम हो जाये 

 

अधूरा उपवन

पूरा कब होगा 

 

गूंगा चाँद. :)

उसको भी प्रधानमंत्री बनना होगा 

 

इलाज़ की क़ीमत

कौन अदा करेगा 

 

मैं जिन्दा हूँ

गनीमत है 

 

परिचय - अरुण चन्द्र रॉय

क्या आप इन्हें जानते है 

 

पहली बरसी पर विशेष - चिट्ठी न कोई संदेश ...

जाने वो कौन सा देश जहाँ तुम चले गए 

 

वाड्रा जीज्जा को बचाओ कांग्रेसियो

 (सोनिया) माँ न कहे कि मेरे बच्चे वक़्त पड़ा तो काम न आए

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस !

 पर देश के नेताओं के लिए दुआ कीजिये

 

माधव और मेरी आभासी दुनिया 

सलामत रहे 

 

पैसे पेड़ पर उगते हैं पता बता रहे हमारे बेटे लाल…

होनहार है 

 

शाम है धुँआ धुँआ

मौसम का असर 

 

माँ और बेटा

कुछ जाने पहचाने से 

 

दो लघुकथाएं

सुनाइए 

 

हम कोने वाले कमरा के हैं

अच्छा 

 

जनता को ही आगे आ कर अंकुश लगाना होगा

बिल्ली के गले मे घंटी कौन बांधे 

 

सच्ची बात कही थी मैंने I

 लोगो ने सूली पर चढ़ाया 

 

"प्रायोपवेशन"

बोले तो   

 

 ==================================

अब आज्ञा दीजिये ...

 जय हिन्द !!!

10 टिप्‍पणियां:

  1. लिंक्स के साथ बढ़िया एक लाइनर मारे हैं आज. और ये नेता तो सब पगला गए हैं क्या कहना सुनना इन्हें.

    जवाब देंहटाएं
  2. तभी न लड़कियां पैदा होने से पहले ही मार दी जाती हैं .... स्वस्थ समाज नहीं बना सकते ... पर संतुलन बिगाड़ सकते हैं ... सार्थक लिंक्स ... आभार

    जवाब देंहटाएं
  3. वाड्रा पर टिप्पणी बड़ी दिलचस्प है।
    देश की राजनीति अपने सबसे निचले स्तर पर बताई जा रही है। मुझे लगता है,इसी गटर पॉलिटिक्स से कोई रास्ता निकलेगा भविष्य का।

    जवाब देंहटाएं
  4. इस देश पर ये बदनुमा दाग किन्ही तालिबानियों से कम नहीं !

    जवाब देंहटाएं
  5. शिवम जी इन अक्ल के अंधों से और क्या उम्मीद कर सकते हैं ……………ये देश को फिर एक बार उसी सभ्यता मे ले जायेंगे जहाँ सिर्फ़ और सिर्फ़ अंधेरे होंगे…………बेहद उम्दा लिंक्स

    जवाब देंहटाएं
  6. प्रस्तुति में तो आनंद ही आ गया.....
    लिंक्स भी बेहतरीन....

    गूंगा चाँद. :)
    उसको भी प्रधानमंत्री बनना होगा ...
    रूमानी सी कविता के साथ ये पंक्तियाँ....वाह..

    आभार शिवम जी.
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  7. आभार शिवम भाई .....
    बेहतरीन लिंक्स के बीच मेरी रचना को स्थान दिया ...!!

    जवाब देंहटाएं

बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!