Subscribe:

Ads 468x60px

कुल पेज दृश्य

रविवार, 14 अगस्त 2016

१४ अगस्त और खुफिया कांग्रेस रेडियो

प्रिय ब्लॉगर मित्रों,
प्रणाम |

भारत छोड़ो आंदोलन के समय खुफिया कांग्रेस रेडियो चलाने के कारण पूरे देश में विख्यात हुई उषा मेहता ने आजादी के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी और आजादी के बाद वह गांधीवादी दर्शन के अनुरूप महिलाओं के उत्थान के लिए प्रयासरत रही।
 
उषा ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अपने सहयोगियों के साथ 14 अगस्त 1942 को सीक्रेट कांग्रेस रेडियो की शुरूआत की थी। इस रेडियो से पहला प्रसारण भी उषा की आवाज में हुआ था। यह रेडियो लगभग हर दिन अपनी जगह बदलता था, ताकि अंग्रेज अधिकारी उसे पकड़ न सकें। इस खुफिया रेडियो को डा. राममनोहर लोहिया, अच्युत पटवर्धन सहित कई प्रमुख नेताओं ने सहयोग दिया। रेडियो पर महात्मा गांधी सहित देश के प्रमुख नेताओं के रिकार्ड किए गए संदेश बजाए जाते थे।
 
तीन माह तक प्रसारण के बाद अंतत: अंग्रेज सरकार ने उषा और उनके सहयोगियों को पकड़ा लिया और उन्हें जेल की सजा दी गई। गांधी शांति प्रतिष्ठान के सचिव सुरेन्द्र कुमार के अनुसार उषा एक जुझारु स्वतंत्रता सेनानी थी जिन्होंने आजादी के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई। वह बचपन से ही गांधीवादी विचारों से प्रभावित थी और उन्होंने महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए कई कार्यक्रमों में बेहद रुचि से कार्य किया।
 
आजादी के बाद भी उषा मेहता गांधीवादी विचारों को आगे बढ़ाने विशेषकर महिलाओं से जुडे़ कार्यक्रमों में काफी सक्रिय रही। उन्हें गांधी स्मारक निधि की अध्यक्ष चुना गया और वह गांधी शांति प्रतिष्ठान की सदस्य भी थीं। 25 मार्च 1920 को सूरत के एक गांव में जन्मी उषा का महात्मा गांधी से परिचय मात्र पांच वर्ष की उम्र में ही हो गया था। कुछ समय बाद राष्ट्रपिता ने उनके गांव के समीप एक शिविर का आयोजन किया जिससे उन्हें बापू को समझने का और मौका मिला। इसके बाद उन्होंने खादी पहनने और आजादी के आंदोलन में भाग लेने का प्रण किया।
 
उन्होंने बंबई विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में स्नातक डिग्री ली और कानून की पढ़ाई के दौरान वह भारत छोड़ो आंदोलन में पूरी तरह से सामाजिक जीवन में उतर गई। सीक्रेट कांग्रेस रेडियो चलाने के कारण उन्हें चार साल की जेल हुई। जेल में उनका स्वास्थ्य बहुत खराब हो गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बाद में 1946 में रिहा किया गया।
 
आजादी के बाद उन्होंने गांधी के सामाजिक एवं राजनीतिक विचारों पर पीएचडी की और बंबई विश्वविद्यालय में अध्यापन शुरू किया। बाद में वह नागरिक शास्त्र एवं राजनीति विभाग की प्रमुख बनी। इसी के साथ वह विभिन्न गांधीवादी संस्थाओं से जुड़ी रही। भारत सरकार ने उन्हें पद्मविभूषण से सम्मानित किया। उषा मेहता का निधन 11 अगस्त 2000 को हुआ।
 
उषा मेहता जी को ब्लॉग बुलेटिन टीम और हिन्दी ब्लॉग जगत की ओर से सादर नमन |

सादर आपका
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

नियति

GST के शुद्ध राजनीतिक मायने

एक अलग मूड की ग़ज़ल जो मेरे लहजे से अलग है

श्री मैथिली शरण गुप्त - अतित के चल चित्र "दद्दा का घर -- देल्ही १९६२ "

लाल मिर्च का अचार बनाने की विधि

दोहे

जड़ से उखड़े लोग

चीन यात्रा - ५

कहानी जारी है

सावन दोहे

'उलूक’ पहले अपना खुद का नामरद होना छिपाना सीख

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अब आज्ञा दीजिये ...

जय हिन्द !!!

5 टिप्पणियाँ:

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

आजादी के अहसास की पूर्व संध्या पर प्रस्तुत एक सुन्दर बुलेटिन । खुफिया काँग्रेस रेडियो और ऊषा जी के बारे में जानकारी देने के लिये आभार । शिवम जी को धन्यवाद 'उलूक' के सत्र ''उलूक’ पहले अपना खुद का नामरद होना छिपाना सीख' को आज के बुलेटिन में स्थान देने के लिये ।

Asha Joglekar ने कहा…

उषा मेहता जी को सादर श्रध्दांजली। इन सब स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिला कर आप हमारी सद्सदविवेक बुध्दी को जगाये रखने का काम कर रहे हैं । हम कमसे कम इस देश के अच्छे नागरिक तो बने रह सकते हैं।

कविता रावत ने कहा…

आजादी के लिए जाने कितने ही लोगों ने गुमनाम होकर अपना अमूल्य योगदान दिया, जिसे हमें कभी नहीं भूलना चाहिए ...आपकी यह पहल प्रेरक है ..
बुलेटिन परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

इस्मत ज़ैदी ने कहा…

धन्य हैं ऊषा जी जैसे लोग , सादर नमन ,,इस पुण्य कार्य के लिये बधाई हो शिवम
ऐसे महान व्यक्तित्व के नाम वाले बुलेटिन में मुझे शामिल करने का शुक्रिया

कौशल लाल ने कहा…

बुलेटिन परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

एक टिप्पणी भेजें

बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!

लेखागार