Subscribe:

Ads 468x60px

कुल पेज दृश्य

बुधवार, 4 दिसंबर 2013

प्रतिभाओं की कमी नहीं (26)

ब्लॉग बुलेटिन का ख़ास संस्करण -

अवलोकन २०१३ ...

कई भागो में छपने वाली इस ख़ास बुलेटिन के अंतर्गत आपको सन २०१३ की कुछ चुनिन्दा पोस्टो को दोबारा पढने का मौका मिलेगा !

तो लीजिये पेश है अवलोकन २०१३ का २६ वाँ भाग ...



शब्दों की यात्रा में, शब्दों के अनगिनत यात्री मिलते हैं, शब्दों के आदान प्रदान से भावनाओं का अनजाना रिश्ता बनता है - गर शब्दों के असली मोती भावनाओं की आँच से तपे हों तो यकीनन गुलमर्ग यहीं है...सिहरते मन को शब्दों से तुम सजाओ, हम भी सजाएँ, प्रतिभाओं की यात्रा को सार्थक करें....


(अभिषेक)

मै अपराजिता 
 मिट्टी में पानी में, सब में अलंकृता।

हर पल संजोया है 
दुखते हुए मन में। 
प्रीति कण बोया है,
फिर  भी हर क्षण में। 

धरती सा धीरज,
इसे तोड़ नहीं पाओगे। 
मोह कहो माया कहो 
छोड़ नहीं पाओगे। 

प्रकृति ने हर पल लिखा है मेरा पता। 
मै अपराजिता। 

फूलों से सुरभित,
कांटो से घेरी हुयी। 
आदि से अंत तक,
 मेरी ही फेरी हुयी। 

सारा संसार मेरी, 
पग ध्वनि पर नाचा है। 
गीता रामायण सबने, 
मुझे ही तो बांचा है। 

सूरज की किरण मै, चांदनी सी सुष्मिता। 
मै अपराजिता। 

तुम पढ़ते,
तो किताबों के गट्ठर में
एक दो किताबें
मैं भी लिखता तुम्हारे लिये।
तुम देखते,
तो गली के नुक्कड़ पे
सुबह शाम बैठा
मैं भी दिखता तुम्हारे लिये।

मैं भी लाता सिनेमा की टिकटें खरीद कर।

तुम हँसते,
खुश होते मेरे होने से
लड़ते मुझसे मेरे समय के लिए
तो मैं हारता तुम्हारे लिये।
युद्ध करता अन्दर
जीतता मैं खुद से
बहुतों का करता सर कलम
और मारता तुम्हारे लिये।

मैं भी लाता सिनेमा की टिकटें खरीद कर। 

(वसुंधरा पाण्डेय)

शिरा में
रक्त के हर कण में
हड्डियों के जाल में

दिन-रात जो करता है विचरण
वह प्रेम है...

कटुता को मधुर बनाता
असत्य को,सत्य की ओर ले जाता
पापी को पुण्यवान बनाता
अन्धकार में प्रकाश दिखाता
वह प्रेम है...

है जीवन का सार
आकाश के सामान सर्वनिष्ठ
   जो करे  सौन्दर्य में वृद्धि
जो ईश्वरोन्मक्त हो जाता है

वह प्रेम है...वह प्रेम है...!!

8 टिप्पणियाँ:

वसुन्धरा पाण्डेय ने कहा…

बहुत सुन्दर लिंक्स से सजा....
मुझे भी सामिल करने के लिए ह्रदय से आभार !

Prabodh Kumar Govil ने कहा…

aapke chayan me anand aaya.

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

वाह बहुत खूब !

कविता रावत ने कहा…

बहुत सुन्दर प्रस्तुति ...

डॉ. जेन्नी शबनम ने कहा…

तीनों रचनाएँ बहुत अच्छी.

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

सुन्दर संकलन।

Ramesh pandey ने कहा…

पापी को पुण्यवान बनाता
अन्धकार में प्रकाश दिखाता
वह प्रेम है...
सुन्दर

शिवम् मिश्रा ने कहा…

बेहद उम्दा संकलन तैयार हो रहा है इस अवलोकन के बहाने |

एक टिप्पणी भेजें

बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!

लेखागार