Subscribe:

Ads 468x60px

कुल पेज दृश्य

शनिवार, 2 फ़रवरी 2013

ये एक पन्ना आपके लिए ...




एहसास किसी एक जगह अपना ठिकाना नहीं बनाता 
कई बार जहाँ हम धूप की आशा में बढ़ते हैं 
वहां शीतल छांव मिलती है 
और धूप की चाह तीव्र कर देती है 
एहसास के एक पन्ने खोलो 
तो कई पन्ने इशारे करते हैं 
ये एक पन्ना आपके लिए ......

                रश्मि प्रभा 


मैं कुछ दिनों तनहाई चाहती हूँ
हर बन्धन से बिदाई चाहती हूँ...

कई ख़्वाब खेले पलकों पर
फिसले और खाक़ हो गये
बीते थे तेरे आगोश में
वो लम्हें राख हो गये
एक रात गुजरे दर्द के आलम में

क़ुछ ऐसी रहनुमाई चाहती हूँ
मैं कुछ दिनों तनहाई चाहती हूँ...
रफ़्ता-रफ़्ता अश्क़ बहे थे
वो रात भी तो क़यामत थी
क़ैद समझ बैठे जिसे तुम
वो सलाख़ें नहीं मेरी मुहब्बत थी
ज़मानत मिली तेरी फुर्क़त को
अब दुनिया से रिहाई चाहती हूँ
मैं कुछ दिनों तनहाई चाहती हूँ...


छलके थे लबों के पैमाने
उस मयख़ाने में तेरा ही वज़ूद था
महफूज़ जिस धडकन में मेरी साँसें थीं
आज हर शख़्स वहाँ मौजूद था
साँसों से हारी वफ़ा भी
अब थोङी सी बेवफ़ाई चाहती हूँ
मैं कुछ दिनों तनहाई चाहती हूँ...

===========================


किस राह चलूँ, किस देस चलूँ मौला
राम कहूँ या रहीम कहूँ, किस भेस छलूँ मौला!!!

सदयुग, द्वापर, त्रेता
सब युग का शेष रचा तूने
कलयुग में क्यूँ लगता है
मूक ध्यान में, लोचन मूँदे बैठा है!

जुग जुग जीने का लोभ मिटा मन से
मोल लगा हर वस्तु का
टका सेर मानव, टका सेर मानवता कर विनाश
इस सृष्टि का नवनिर्माण का अंकुर फूटे!

कहते थे पुरखे घर के
पल में प्रलय होगी,बहुरी करेगा कब
सो पाप को जी भर कर पुचकारा
और पुण्य को तलुओं तले दबोचा
फिर गये गंगा नहाने
और लगे गुनगुनाने
जय गंगा मैइया,भज गंगे हरे हरे!

इस धरती पर गौतम चले, महावीर चले
गिरे भिक्षा पात्र खनके होंगे दबे मिट्टी तले
टंगे ईसा सूली पर कब से गिरिजाघरों में
मत पूजो उनको ऐसे
पहले उतार कर बिठाओ आसन पर
फिर जलाओ कंदील शीश झुकाकर!

मति का स्थान गति ने लिया
साफ हो या स्वार्थी हो
पुरुषार्थ हो या परमार्थी हो
मूर्छा भी प्रलोभन है
मोक्ष भी प्रलोभन है
छिछला दलदल सब जग
जितना उभरो उतना धँस जाओ!

क्यों तू व्याकुल होता है
न कोई समझा है न कोई समझेगा
तात्पर्य, क्यों पङी ईद दिवाली के ही दिन?
बस "मैं" को ही पाला-पोसा
"मैं" से ही लज्जित हो
और "मैं" में ही मर जाओ!

बिसरी सुध जब लौटी तो
पाया लिपटा था कफन
प्रिय ही आग देता चिता को
जीवन यात्रा सम्पन्न हुई,समाप्त हुई
शेष कुछ नहीं बचा हारने को
किंतु "मैं" अब भी जीवित है गिराने को!

11 टिप्पणियाँ:

Jyoti khare ने कहा…

जीवन के सही रूप को दर्शाती
बहुत कहीं गहरे तक उतरती कविता ------बधाई

विभा रानी श्रीवास्तव ने कहा…

अब थोङी सी बेवफ़ाई चाहती हूँ
मैं कुछ दिनों तनहाई चाहती हूँ....
जीवन यात्रा सम्पन्न हुई,समाप्त हुई
शेष कुछ नहीं बचा हारने को
किंतु "मैं" अब भी जीवित है गिराने को!
यह जीवन है ...........

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

सुन्दर रचनायें..

शिवम् मिश्रा ने कहा…

एक सहेजनीय पन्ना ... आभार रश्मि दीदी !

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा…

उत्कृष्ट,प्रस्तुति ,,आभार रश्मि जी,,

RECENT POST शहीदों की याद में,

vandana gupta ने कहा…

जीवन दर्शन से ओत - प्रोत रचनायें हैं अनुपमा जीकी

Maheshwari kaneri ने कहा…

बहुत सुन्दर रचनाएं..आभार रश्मिजी..

Kailash Sharma ने कहा…

बहुत सुन्दर और सशक्त रचनाएँ...

महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा…

बहुत सुंदर
एक से बढकर एक

डा श्याम गुप्त ने कहा…


--- अच्छे भाव हैं परन्तु कुछ अस्पष्ट-विश्रंखलित ....कविता भी कथ्यांकन जैसी लगती है...
छिछला दलदल सब जग
जितना उभरो उतना धँस जाओ!
---नकारात्मक भाव में ..अन्यथा

"उस सृष्टा का कर धन्यवाद जो सुन्दर सृष्टि रचाई"
----जग सुन्दरता या दलदल ...दृष्टिगतता की बात है...

अब थोङी सी बेवफ़ाई चाहती हूँ
मैं कुछ दिनों तनहाई चाहती हूँ... तनहाई क्या बेवफाई होती है ? या बेअफाई तन्हाई में ही की जा सकती है...

डा श्याम गुप्त ने कहा…

एहसास के एक पन्ने खोलो
तो कई पन्ने इशारे करते हैं
ये एक पन्ना आपके लिए ......

---अति-सुन्दर ...यद्यपि यहाँ ---"एक पन्ने को .."..होना चाहिए ...या ." का एक पन्ना..."

एक टिप्पणी भेजें

बुलेटिन में हम ब्लॉग जगत की तमाम गतिविधियों ,लिखा पढी , कहा सुनी , कही अनकही , बहस -विमर्श , सब लेकर आए हैं , ये एक सूत्र भर है उन पोस्टों तक आपको पहुंचाने का जो बुलेटिन लगाने वाले की नज़र में आए , यदि ये आपको कमाल की पोस्टों तक ले जाता है तो हमारा श्रम सफ़ल हुआ । आने का शुक्रिया ... एक और बात आजकल गूगल पर कुछ समस्या के चलते आप की टिप्पणीयां कभी कभी तुरंत न छप कर स्पैम मे जा रही है ... तो चिंतित न हो थोड़ी देर से सही पर आप की टिप्पणी छपेगी जरूर!

लेखागार